हरियाणा के जींद जिले की 37 वर्षीय महिला ने 19 साल बाद 10 बेटियों के बाद पहले बेटे को जन्म दिया है. महिला की डिलीवरी ओजस हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम में हुई, जहां यह एक हाई रिस्क केस था. महिला के पति संजय कुमार मजदूरी करते हैं और वे अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं.