ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम और जींद में प्रोबो मीडिया कंपनी और इसके प्रमोटर्स के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में छापेमारी की. जांच में पता चला कि प्रोबो ऐप ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को "हां या ना" वाले सवालों पर पैसे लगाने के लिए उकसाता था, जो असल में जुआ है. प्रोबो कंपनी ने विदेशी कंपनियों से बड़ी रकम जुटाई थी. ईडी ने 284.5 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर तीन बैंक लॉकर भी सील कर दिए हैं.