कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार में उमड़ रही भीड़ के बीच एमसील की जमकर बिक्री हो रही है, जो टूटी चीजों को जोड़ने के काम आती है. इस बार कलश वाली कांवड़ का ज्यादा ट्रेंड है. कलश से गंगाजल न छलके, इसके लिए ढक्कन पर एम-सील लगाकर पैक किया जा रहा है. जितनी बड़ी कांवड़, उतनी ज्यादा एम-सील. कांवड़ सजाने और बांधने के लिए रंगबिरंगी माला, रिबन और रस्सियों की भी भारी डिमांड है.