क्रिसमस पर हिसार के सेंट थॉमस चर्च के सामने बजरंग दल और VHP ने हवन यज्ञ और हनुमान चालीसा का आयोजित किया. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए तीन पुलिस कंपनियां और चार डीएसपी तैनात कर पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की है. हिंदू संगठनों के चार नेताओं को बिना अनुमति कार्यक्रम न करने का नोटिस जारी किया गया.