HAL ने कहा कि दुबई एयर शो में तेजस हादसा असाधारण परिस्थितियों में हुआ दुर्लभ घटना है. HAL ने बाजार नियामकों को लिखा कि हादसे का कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन या व्यापार संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. HAL जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा है और जांच के ठोस नतीजे मिलने पर साझेदारों को सूचित करेगा.