HAL को तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए तीसरा अमेरिकी इंजन प्राप्त हुआ है, चौथा भी जल्द मिलेगा अमेरिकी इंजन की आपूर्ति में देरी के कारण एचएएल तेजस मार्क 1ए विमान वायुसेना को समय पर सौंप नहीं पाया था एचएएल का दावा है कि अगले साल मार्च तक 12 तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान वायुसेना को सौंप दिए जाएंगे