आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव में पत्नी और उसके प्रेमी ने पति की हत्या की साजिश रची थी मृतक लोकम शिवनागराजू की पत्नी लक्ष्मी माधुरी ने नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया प्रेमी ने पापड़ बेलने वाली लकड़ी से मृतक की छाती पर वार कर उसकी हत्या कर दी