गुजरात के वलसाड जिले के नानापोंढा इलाके में करंट लगने से बेहोश हुए धामण सांप को CPR से बचाया गया सांप को बिजली का जोरदार करंट लगने के बाद लगभग पंद्रह फीट नीचे गिरते हुए सांसें थम गईं वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के मुकेश वायड ने घटनास्थल पर पहुंचकर सांप को माउथ-टू-माउथ CPR देना शुरू किया