मारुति सुजुकी के हंसलपुर प्लांट के स्टॉकयार्ड में खड़ी कारें गूगल अर्थ से देखने पर बूंद जैसी दिखती हैं. गुजरात के हंसलपुर प्लांट की क्षमता 7.5 लाख यूनिट प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10 लाख यूनिट तक करने की तैयारी है. पीएम ने यहां बनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी e-VITARA को हरी झंडी दिखाई जो 100 देशों में निर्यात होगी. .