राजकोट जिले के गोंडल–आटकोट हाईवे पर एक कार पुल से गिरकर आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई. हादसे के वक्त कार सड़क से आठ फीट नीचे पुल में गिरी और उसमें अचानक भीषण आग भड़क उठी थी. आग इतनी तेज थी कि कार में सवार तीनों लोग बाहर निकलने में असमर्थ रहे और जल गए.