22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं, जिससे रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की कीमतें कम हुई हैं. टीवी, एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर GST घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे ये सस्ते हो गए हैं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में फोन और होम अप्लायंसेज पर छूट मिल रही है.