जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां के दौरान भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय और व्यापक ऑपरेशन शुरू किए हैं. सेना ने किश्तवाड़, डोडा और जम्मू के दुर्गम इलाकों में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की खोज तेज की है. पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर सेना ने 200 से अधिक गांवों और जंगलों में विशेष अभियान चलाया है.