ग्रेटर नोएडा में दहेज विवाद के चलते निक्की नामक महिला को आग लगाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी और ससुराल वाले 36 लाख रुपये के दहेज की मांग कर रहे थे 21 अगस्त 2025 को निक्की को पति और ससुराल वालों ने बेटे और बहन के सामने पीटा और आग लगा दी