सैनिकों को छह बटालियनों में तैनात किया जाएगा. बीएसएफ के प्रत्येक बटालियन में 1000 से अधिक जवान और अधिकारी होते हैं. गृह मंत्रालय ने बल को 2,090.94 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की है.