गोपाल खेमका की शुक्रवार रात 11.40 बजे पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास हुई थी. इससे सात साल पहले हाजीपुर में उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार किया था. पटना के मालसलामी इलाके से उमेश कुमार पकड़ा गया था. इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने सोमवार को कहा था कि हर संभावित एंगल से हत्याकांड की जांच जारी है.