कर्नाटक के लक्कुंडी गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान लगभग 470 ग्राम सोने के प्राचीन आभूषण मिले हैं खजाने में सोने के हार, झुमके और अन्य 22 वस्तुएं शामिल हैं जिनकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है खजाना मिलने पर एसपी और सहायक आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर सभी आभूषणों को सरकारी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित कर लिया