गोवा के बर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई और मालिक देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए. भारत और थाईलैंड के बीच मई 2013 में प्रत्यार्पण संधि हुई है, जिससे अपराधियों को वापस लाना संभव है. नाइटक्लब मालिकों को भगोड़ा घोषित करना प्रत्यार्पण प्रक्रिया का पहला कदम होता है जो अभी तक नहीं हुआ है.