गोवा के बर्च बाई रोमियो लेन नाइट क्लब का मालिक थाईलैंड भाग चुका है. यहां आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी. क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने हादसे के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया था. गोवा पुलिस ने अब दोनों को पकड़ने के लिए CBI की इंटरपोल डिवीजन से संपर्क किया है.