'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के मालिकों गौरव और सौरभ ने कोर्ट का किया रुख गौरव और सौरभ ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है गौरतलब है कि 'बर्च बाय रोमियो लेन' क्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हुई थी