गोवा के अरपोरा गांव के एक नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. आग लगने की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ज्यादातर मृतक क्लब के कर्मचारी थे, जबकि कई घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.