महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर स्थित एक स्कूल में पांचवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मासिक धर्म जांच के नाम पर अनुचित व्यवहार हुआ. स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के वॉशरूम में खून के निशान मिलने पर उन्हें जांच के लिए कपड़े उतारने को कहा, जिससे छात्राएं मानसिक रूप से प्रभावित हुईं. पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी गिरफ्तारी की अपील की है.