रुद्रपुर में ब्लिंकिट से जुड़े डिलीवरी पार्टनर्स ने पे आउट बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल की है स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी पार्टनर्स का भुगतान ऑर्डर और किलोमीटर के आधार पर होता है, तय सैलरी नहीं मिलती है डिलीवरी पार्टनर्स दिन में 8-10 घंटे काम करके भी पंद्रह हजार रुपये मासिक कमा पाते हैं, खर्च निकालना मुश्किल है