गिग वर्कर लंबे समय तक काम करने के बावजूद कमाई में लगातार कमी और मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. सरकार ने प्लेटफॉर्म कंपनियों से दस मिनट की डिलीवरी बंदिश हटाने को कहा है, फिर भी दबाव बना हुआ है. डिलीवरी वर्करों के हाथ सर्दी में पत्थर जैसे सख्त हो जाते हैं. एक्सीडेंट और चोटें भी आम दिक्कतें हैं.