जर्मनी जल्द ही आईएफसी–आईओआर में अपना लायजन अधिकारी तैनात करेगा, जो भारत के साथ समुद्री सहयोग को मजबूत करेगा. आईएफसी–आईओआर का उद्देश्य हिंद महासागर में समुद्री गतिविधियों की निगरानी के साथ जानकारी साझा करना है. भारत और जर्मनी के बीच रक्षा सहयोग पहले से है, जिसमें पनडुब्बी निर्माण और बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शामिल हैं.