गौतम अदाणी ने बताया कि उनका बचपन गुजरात के बनासकांठा के रेगिस्तान में मां की गोद में बीता था गौतम अदाणी की मां हर शाम रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाकर कर्तव्य, भक्ति और धर्म के बीज बोती थीं मां ने प्रभु राम के वनवास, सीता की सहनशीलता और महाभारत के जीवन संदेशों को समझाया था