वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर वर्तमान में 67.2 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे काशी के 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण कई प्राचीन मंदिर जलमग्न हो गए हैं, जिससे घाटों पर काम करने वाले पुरोहितों और नाविकों की आजीविका प्रभावित हुई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने गहरे पानी में स्नान करने और नावों के संचालन पर रोक लगा दी है, जिससे धार्मिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.