उत्तर भारत में मॉनसूनी बारिश से गंगा और वरुणा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़कर उफान पर पहुंच गया है. वाराणसी के दशाश्वमेध, मणिकर्णिका, हरिश्चंद्र और अन्य घाटों पर बाढ़ के चलते आरती व अन्य गतिविधियां बाधित हैं. गंगा सेवा निधि के अनुसार घाटों के निचले हिस्से जलमग्न होने से आरती और शवदाह कार्य छतों पर ही किए जा रहे हैं.