भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर पीएम मोदी और ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुए. ब्रिटेन 99 प्रतिशत भारतीय उत्पादों पर टैरिफ घटाएगा और 90 प्रतिशत प्रोडक्ट्स को न्यूनतम स्तर पर लाएगा. भारत स्कॉच व्हिस्की, कार, चॉकलेट-बिस्किट पर टैरिफ घटाएगा, व्हिस्की पर टैरिफ अगले दस वर्षों में कम होगा.