मुंबई की एक एड एजेंसी में करीब 1.40 लाख रुपये की सुनियोजित ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने केएल राहुल, अथिया शेट्टी और अरशद वारसी जैसे नामों का उपयोग कर फर्जी प्रोजेक्ट्स बनाए थे. तीन कर्मचारियों ऋषभ सुरेखा, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री पर फर्जी बिल बनाकर कंपनी से पैसे निकालने का आरोप है.