मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में नीलगिरी क्लास का चौथा फ्रिगेट महेंद्रगिरी तैयार हो रहा है, जो युद्ध में आसमान, जमीन और समुद्र में सक्षम है। महेंद्रगिरी फ्रिगेट स्टील्थ तकनीक से बना है, जिससे यह दुश्मन के राडार पर कम दिखाई देता है और मुरिंग डेक को भी कवर किया गया है। फ्रिगेट की लंबाई 149 मीटर, चौड़ाई 17.8 मीटर, वजन 6670 टन है और यह 28 नॉट की गति से लगभग 45 दिन समुद्र में रह सकता है।