NIA ने पूर्व PFI अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को किशनगंज से गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में ओमान से लौटे थे. महबूब आलम 2016-17 में बिहार PFI के राज्य अध्यक्ष रह चुके हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्र हैं. यह गिरफ्तारी 2022 में दर्ज फुलवारीशरीफ PFI मामले से जुड़ी है, जिसमें संगठन पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप है.