SC ने कांचीपुरम के मंदिर में अनुष्ठानों के विवाद को सुलझाने के लिए पूर्व जस्टिस को मुख्य मध्यस्थ नियुक्त किया वादकलाई और थेंकलाई वैष्णव संप्रदायों के बीच 120 साल पुराना विवाद मंदिर के गर्भगृह में प्रार्थना को लेकर है मद्रास HC ने वादकलाई संप्रदाय को गर्भगृह में पूजा की अनुमति देने से इनकार किया था, जिसे SC में चुनौती दी गई