पूर्व सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकारी बंगला खाली नहीं करने के विवाद पर एनडीटीवी से बातचीत की है. चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां नेमालाइन मायोपैथी नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार से पीड़ित हैं. इस विकार के कारण बेटियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और विशेष देखभाल की आवश्यकता है. चंद्रचूड़ ने बताया कि वह और उनकी पत्नी बच्चों का जीवन सार्थक बनाने का प्रयास कर रहे हैं.