भारतीय नौसेना में पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट कोच्चि नेवल बेस में कमीशन किया गया है यह ए-20 श्रेणी का पहला जहाज है जो अंडरवॉटर मिशन, निरीक्षण और रिकवरी कार्य कर सकता है टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने तीस मीटर लंबे और 390 टन वजन वाले जहाज का निर्माण किया है