बैद्यनाथ धाम गर्भगृह में प्रवेश करने के आरोप में सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. एफआईआर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर 7 अगस्त को दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया कि सांसदों ने श्रावणी मेले के दौरान मंदिर के सभी प्रोटोकॉल तोड़कर पूजा में हिस्सा लिया था.