महाराष्ट्र सरकार ने खालिद का शिवाजी नाम की फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों को गंभीरता से लिया है. मंत्री आशीष शेलार ने फिल्म के सेंसर प्रमाणपत्र पर सवाल उठाए हैं. साथ ही फिल्म की पुन: जांच की मांग की. सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.