प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर गहरा दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त कीं. 114 वर्षीय फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी और चालक फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल फौजा सिंह को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.