मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नकली खरपतवारनाशक दवा डालने से किसानों की सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की उच्चस्तरीय वैज्ञानिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने तत्काल जांच समिति गठित कर प्रभावित खेतों का निरीक्षण शुरू कर दिया है.