राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक प्रदर्शन हुआ. किसानों ने फैक्ट्री समेत 10 से अधिक वाहनों में आग लगाई और तीन जेसीबी मशीनों सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने किसानों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस छोड़ी और रबड़ की गोलियां भी चलाईं.