बिहार में अति पिछड़ा वर्ग 36 फीसदी आबादी के साथ सबसे बड़ा सामाजिक समूह है. जिसे साधना सत्ता दिलाती है. 2005 में नीतीश कुमार ने EBC को पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में 20% आरक्षण देकर राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई थी. महागठबंधन EBC वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने का वादा कर रही है.