फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में एक मकान से 10 नवंबर को 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला था बरामद अमोनियम नाइट्रेट को करीब 50 कट्टों में रखा गया था और उसे ट्रक से ले जाना पड़ा था इससे पहले धौज गांव से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, टाइमर, वॉकी टॉकी और असॉल्ट रायफलें बरामद हुई थीं