भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते की वार्ता अंतिम चरण में है. FIEO के सीईओ डॉ. अजय सहाय ने कहा, 9 जुलाई से पहले डील फाइनल हो सकती है. कहा, जीरो पर्सेंट ड्यूटी से भारतीय निर्यातकों को प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी. कुछ उत्पाद खासकर कृषि व डेयरी सेक्टर में वार्ता आगे भी जारी रह सकती हैः सहाय