झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से पहले सदानंद नाइक प्रधानमंत्री की वेशभूषा में नजर आए. सदानंद नाइक PM मोदी के हमशक्ल हैं, जिनका रंग-रूप, कद काठी और हावभाव हूबहू प्रधानमंत्री जैसा होता है. सदानंद नाइक भाजपा की रैलियों और प्रचार कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं.