इथियोपिया के Hayli Gubbi ज्वालामुखी विस्फोट की राख का गुबार अरब सागर और भारतीय उपमहाद्वीप तक पहुंचा इस राख के गुबार के कारण कई एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द की हैं और DGCA ने भी एडवाइजरी जारी की है एयर इंडिया ने कहा कि फिलहाल उनकी उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं है और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है