गगन यादव को पुलिस ने इटावा में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है. NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया. गगन ने कहा कि उनकी मंशा समाज में शांति कायम करने की थी, न कि हिंसा की. गगन ने कहा, 'न मैं बीजेपी के एजेंट हूं और न हीं सपा के. मैं समाज का सिपाही हूं.'