EPFO ने सात करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए सभी सेवाओं को एकल लॉगिन से उपलब्ध कराने वाला पोर्टल लॉन्च किया है. पासबुक लाइट फीचर के जरिए सदस्य अब सीधे सदस्य पोर्टल पर अपने अंशदान, निकासी और शेष राशि देख सकेंगे. एनेक्सचर-के ट्रांसफर सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकेगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी.