एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान में बोइंग 787 विमान के उतरते समय रैम एयर टर्बाइन सक्रिय हो गया था आरएटी तब सक्रिय होता है जब दोनों इंजन बंद हो जाते हैं या इलेक्ट्रॉनिक व हाइड्रोलिक विफलता होती है विमान सुरक्षित रूप से बर्मिंघम में उतरा और एयर इंडिया ने उस उड़ान की दिल्ली से बर्मिंघम उड़ान रद्द कर दी