भारत के सबसे उम्रदराज हाथी वास्तला का मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित हाथी कैंप में निधन हो गया, जो शांत स्वभाव की विशालकाय हाथी थी. जंगल में रहने वाले हाथी कैद में रहने वाले हाथियों की तुलना में दोगुनी उम्र तक जीवित रहते हैं, क्योंकि उनका प्राकृतिक माहौल और सामाजिक जुड़ाव बेहतर होता है. हाथी अपने प्रियजनों की मौत पर शोक मनाते हैं और मरे हुए हाथियों के शव के पास घंटों तक खड़े रहकर उन्हें सूंड से छूते और सम्मान देते हैं.