सरकार ने कोयला बेस्ड पावर प्लांटों को एफजीडी मानकों में छूट दी है, जिससे बिजली उत्पादन की लागत घटेगी और ग्राहकों को सस्ती बिजली मिल सकेगी. एफजीडी सिस्टम का उद्देश्य प्लांटों से निकलने वाली सल्फर डाई आक्साइड गैस की मात्रा कम करना है, जो पर्यावरण और आबादी के लिए हानिकारक होती है. नई नियम के अनुसार, एफजीडी सिस्टम उन प्लांटों के लिए ही अनिवार्य होगा जो दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के दस किलोमीटर के दायरे में होंगे.