उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में नाम न होने पर सीधे बूथ स्तरीय अधिकारी से संपर्क कर नाम दर्ज कराया जा सकता है भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सेवा को आसान बनाने के लिए ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधा शुरू की है मतदाता आयोग के पोर्टल या ऐप पर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर कॉल बुक कर सकते हैं, बीएलओ 48 घंटे में संपर्क करेगा